राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) बिहार सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। नेता प्रतिपक्ष लगातार नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर रहते हैं। पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्या के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस (Bihar Police) पर जेडीयू कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है। पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद की हत्या के मामले को तूल देते हुए तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट किया है।
बिहार से अच्छा क़ानून का राज कहीं होगा क्या?’
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह ने नौ दिन पहले अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तेजस्वी ने कहा कि लिखित शिकायत में जदयू की मंत्री लेसी सिंह के भतीजे के बारे में हत्या की आशंका जताई गई थी। किंतु जदयू की पुलिस ने अपना कार्यकर्ता वाला फर्ज निभाया और उसकी हत्या हो गई।
तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि बिहार से अच्छा कानून का राज कहीं होगा क्या? जहां पुलिस ही नागरिकों और विपक्ष के निर्वाचित प्रतिनिधियों की हत्या करवाती है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्वीट में शराब का भी जिक्र किया और बिहार सरकार पर शराब की तस्करी कराने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि, थानों से ही शराब बेचती है और सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता की तरह काम करती है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला पार्षद पर बीते तीन नवंबर को भी जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। रिंटू यादव की हत्या के बाद आरजेडी लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है।
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.