भारत में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर हल्का ब्रेक लगता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में कम हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में देश के अंदर 277 कोरोना मरीजों की जान गई है। इसके बाद कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 4 लाख 84 हजार 213 हो गया है। वहीं, अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं।
COVID-19 | India reports 1,68,063 fresh cases, 69,959 recoveries & 277 deaths in the last 24 hours
Active case tally reaches 8,21,446. Daily positivity rate (10.64%)
Omicron case tally at 4,461 pic.twitter.com/ikKRh2Xh6G
— ANI (@ANI) January 11, 2022
देश में कोरोना से बीते एक दिन में 69 हजार 959 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन से आई तीसरी लहर के बीच रिकवरी रेट घटकर 96.36 फीसदी पर पहुंच गई है। ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना के कुल 8 लाख 21 हजार 446 ऐक्टिव मामले हैं।
ऐक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 2.29 फीसदी हो गई है। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 10.64 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के पुष्ट मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 4461 हो गया है।
महाराष्ट्र में भी घटे केस
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए केसों में गिरावट देखने को मिली, इसकी वजह से ही कुल नए मामलों में भी कमी देखने को मिली है। महाराष्ट्र में सोमवार को 33 हजार 470 नए केस आए थे, जो पिछले दिन की तुलना में 10 हजार 918 कम थे। विभाग के मुताबिक, अकेले मुंबई में 13,648 नए मामले सामने आए हैं और शहर में पांच मरीजों की मौत हुई है। रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 44388 नये मामले पाये गये थे।
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.