नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और उनकी पार्टी को इलेक्शन से एक महीने पहले बड़ा झटका लगा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में जाने का औपचारिक ऐलान किया. इमरान मसूद ने मंत्रणा के लिए आज अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी, जिसके बाद उन्होंने यह ऐलान किया.
इमरान मसूद लंबे वक्त से इस बात का संकेत दे रहे थे कि वे सपा जाएंगे. इनका साफ़ मानना है कि उत्तर प्रदेश में सीधी लड़ाई बीजेपी और सपा के बीच है.
इमरान मसूद 2007 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय जीते थे. 2012 का विधानसभा उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और हार गए. साल 2013 में मसूद सपा में शामिल हो गए थे. अगले साल उन्होंने कांग्रेस में वापसी की और सहारनपुर से 2014 तथा 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा. दोनों चुनाव मसूद हार गए.
पश्चिमी UP के कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सपा जाने का औपचारिक ऐलान किया। इन्होंने मंत्रणा के लिए अपने समर्थकों की आज बैठक बुलायी थी। हालाँकि कि वे लंबे वक्त से इस बात का संकेत दे रहे थे कि वे सपा जाएँगे। ये साफ़ तौर पर कहते रहे हैं कि UP चुनाव की सीधी लड़ाई BJP और SP के बीच है। pic.twitter.com/6LNL0fgwd1
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 10, 2022
हालांकि, सहारनपुर में मसूद के पास समर्थकों का एक बड़ा समूह है, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय से, जिनकी आबादी 42 प्रतिशत है.
साल 2014 में मसूद को एक चुनाव अभियान के दौरान कथित रूप से नफरत भरे भाषण के लिए गिरफ्तार किया गया था और जेल में डाल दिया गया था. तब उन्होंने कथित तौर पर “नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने” की धमकी दी थी. बाद में उन्होंने NDTV को बताया कि उन्होंने कभी भी मोदी को जान से मारने की धमकी नहीं दी थी. उन्होंने कहा कि “मेरा मतलब था कि मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा.”
इमरान मसूद सहारनपुर से कांग्रेस से पांच बार के लोकसभा सांसद रहे राशिद मसूद के भतीजे हैं. राशिद मसूद की 2020 में मौत हो गई थी.
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.