नई दिल्ली: (India) भारत में 5 अप्रैल, 2022 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज फिर पेट्रोल और डीजल दोनों ही एक लीटर पर 80 पैसे महंगे हो गए हैं. पिछले 15 दिनों में यह 13वीं बढ़ोतरी है. इन 15 दिनों में ईंधन तेल में देश में 9.20 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ गई है. (Monday) सोमवार को तेल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.
आज की बढ़ोतरी के बाद (Delhi) दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपये और डीजल की कीमत 99.02 रुपये हो गई है. वहीं, चेन्नई में आज पेट्रोल एक लीटर 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये में मिल रहा है.
कच्चे तेल के दामों में फिर से आया है बड़ा उछाल
यूक्रेन में हिंसा, युद्ध की विभीषका और यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ कथित रूप में रूस के अत्याचार को देखते हुए एक बार फिर पुतिन के देश के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है. यूएस ने कहा है कि वो रूस पर और प्रतिबंध लगा रहा है, इसके चलते सोमवार को तेल के दामों में चार फीसदी की तेजी आ गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार मंगलवार को आधी रात के आसपास ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और यह 109.11 डॉलर प्रति बैरल पर था. वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट फ्यूचर में 1.6 फीसदी की तेजी के साथ वैल्यू 104.89 पर था.
Petrol-Diesel Price Today in Various Cities :
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 104.61 | 95.87 |
कोलकाता | 114.28 | 99.02 |
मुंबई | 119.67 | 103.92 |
चेन्नई | 110.09 | 100.18 |
स्रोत : इंडियन ऑयल |
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से https://iocl.com/petrol-diesel-price मिल जाएगी.
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.