RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शुक्रवार शाम सिंगापुर (friday evening singapore) रवाना हो गए. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और उनके पति शैलेश कुमार (Shailesh Kumar) भी गए हैं. वहीं पिता को रवाना करने के बाद बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा- “हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन (surgery) सफल होगा, बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं.
लालू प्रसाद यादव किडनी (kidney) समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. सिंगापुर (Singapore) में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने उन्हें अपनी किडनी दे रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी.
पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं: रोहिणी आचार्य
बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी. रोहिणी ने ट्वीट किया था- “मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं. आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं . एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “इस दुनिया में मुझे आवाज देने वाले पिता, जो मेरे लिए सब कुछ हैं, अगर मैं अपने जीवन का एक छोटा सा हिस्सा भी योगदान दे सकूं तो मैं बेहद भाग्यशाली महसूस करूंगी. माता और पिता इस धरती पर भगवान हैं और सभी उनकी सेवा करने का कर्तव्य निभाना चाहिए”.
उन्होंने आगे लिखा, “मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आपकी शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है. मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. मुझे सभी से विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गई हूं .मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं.”
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.