बीपीएससी 69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्त पदों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसको लेकर के आज बीएससी ने एक नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से सप्लाई इंस्पेक्टर के 33 पद को बीएससी एकत्रित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल किया गया है। इसके साथ ही कुल रिक्त पदों की संख्या 442 से बढ़ कर अब 475 तक पहुंच गयी है।
इन 33 पदों में 19 अनारक्षित जबकि चार एससी, एक एसटी, चार ईबीसी, एक बीसी, एक बीसी महिला और तीन इडब्ल्यूएस श्रेणी की है। वहीं इससे पहले बीपीएससी ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से ‘E’ ऑप्शन को हटा दिया था।
रिक्त पदों की संख्या 442 से बढ़ कर अब 475
रिक्त पदों की संख्या 442 से बढ़ कर अब 475
30 सितंबर को होगी पीटी की परीक्षा
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, जिसमें पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा। यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी। जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं।
अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 22 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, बीसी और इबीसी के लिए 40 और एससी व एसटी के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी सेवकों को सेवा में आने के बाद इन परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम पांच अवसर ही मिलेंगे।
जाने क्या होगी योग्यता
बीपीएससी के 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक पास होना अनिवार्य है।
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के पदों के लिए वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में से एक स्नातक।
बालविकास परियोजना पदाधिकारी के लिए गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और श्रम व समाज कल्याण में से एक में स्नातक डिग्री 50 फीसदी अंक के साथ।
पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेशन इंजीनियरिंग एवं संचार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें इलेट्रॉनिक संचार की विशेषता हो में से एक में स्नातक होना जरूरी है।
सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक
सारणी एक के प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य हिंदी के 100 अंक सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र में 300 अंक और निबंध के 300 अंकों के प्रश्न होंगे। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष परीक्षा में भी यही फार्मूला लागू रहेगा। पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी में सामान्य हिंदी के सॉन्ग सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र के 300 अंक सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र के 300 अंक के साथ निबंध के 300 अंक की परीक्षा भी होगी।
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.