Airtel Vs Vi: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel और Vodafone idea ने अपने प्रीपेड प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी करके यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। ऐसे में अब यूजर्स के लिए सही प्रीपेड प्लान का चयन करना मुश्किल हो गया है। इसलिए आज हम इस खबर में यूजर्स के लिए दोनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। इन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
Airtel का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री कॉलर ट्यून और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी।
Airtel का 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री कॉलर ट्यून और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। इस पैक की वैधता 56 दिन की है।
Vi का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 28 दिन की है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जाएंगे। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रीपेड पैक में लाइव टीवी, वीआई मूवी और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सर्विस का एक्सेस दिया जाएगा।
Vi का 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi के इस प्रीपेड प्लान में 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को प्लान में Binge All Night, वीकेंड डेटा रोलओवर, लाइव टीवी और वीआई मूवी का एक्सेस दिया जाएगा। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिन की है।
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.