महागठबंधन की सरकार बनते ही अपने जीजा को बैठक में शामिल कर विवादों में घिरे तेजप्रताप यादव के बचाव में अब उनकी बहन रोहिणी उतर गईं है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के कार्यक्रम का फोटो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उस फोटो में उनके बेटे अर्जित शाश्वत भी बैठे हैं। इसी पर रोहिणी के लिखा है, ‘भाजपा के मंगल राज के मंत्री की ऐसी थी करतूत दंगाई पुत्र को भी मीटिंग में बुलाकर अफसरों को दिशा-निर्देश देने की दे देते थे छूट।’ हालांकि, अर्जित शाश्वत चौबे ने से कहा, ‘मैं बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन का सदस्य हूं।’
बता दें पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बैठक में बैठे तेज प्रताप के साथ उनके जीजा यानी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी बैठे। यही नहीं BJP तेजस्वी उस तस्वीर पर भी सवाल उठा रही है जिसमें रणनीतिकार संजय यादव बगल में बैठे दिख रहे हैं। इसी पर बचाव में उतरी रोहिणी ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का फोटो शेयर किया है। इसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे भी खड़े दिख रहे हैं।
इनके लिए तो सात खून माफ है
इसी पर रोहिणी ने लिखा है कि ‘संस्कारी बेटा तो पीएचडी किया है दंगाई में तो मंत्री पिता मीटिंग में भला क्यों ना ले जाए…’। मीडिया गोदी मीडिया को संस्कारी दंगा पसंद है। इससे भाजपा को दिक्कत नहीं होगी.. इनके लिए सात खून माफ है।’
वहीं युवा राजद ने ट्वीट किया है,’केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पीछे ये कौन मॉडलिंग कर रहा है? गोदी मीडिया बताएगी, बक-बक मोदी उर्फ सुशील मोदी बताएंगे या मंत्री जी खुद स्पष्टीकरण देंगे?’
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे- अर्जित शाश्वत चौबे
वहीं अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे ने से कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। जिस आयोजन के फोटो की बात आप कर रहे हैं, उसके बारे में बता दूं कि मैं बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन का सदस्य हूं। देख लीजिए राजद बिहार को किस तरह से गर्त में ले जा रही है। अब तो लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है। जनता ने जो मैंडेट दिया, उसके खिलाफ नीतीश कुमार ने काम किया।’
उन्होंने कहा, ‘सिंगापुर में एयर कंडीशनर में बैठकर तेजस्वी तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्या मेरे विषय में अपने अनर्गल पोस्ट के माध्यम से अपने अज्ञान का परिचय दे रही हैं। चूंकि उन्हें सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ नहीं आता है। अगर उन्हें बिहार की सेवा करना होता तो बिहार आकर गरीब के लिए काम करतीं, लेकिन वो भी अपने 9वीं फेल भाइयों की तरह ही अज्ञान का परिचय दे रही हैं।
इस दल को सरकारी व निजी कार्यक्रम में अंतर ही समझ नहीं आता है। राजद का हाल यह है कि इन पर दूसरों को नसीहत, खूद मियां फजीहत कहावत सटीक बैठती है। सरकारी मीटिंग में जब जीजाजी व तथाकथित सलाहकार की बैठकों की खबर जनता के सामने आई तो जिस तरह से एक मेरा निजी कार्यक्रम की फोटो को अपने सोशल प्लेटफार्म पर लगाकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की यह शर्मनाक है।’
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.