बिहार के नए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) नेमंत्रियों के नाम फाइनल होने के बाद अपने-अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया है. लेकिन बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष (Bihar Assembly Speaker) कौन होगा, इसका फैसला होना अभी बाकी है.
लगभग तय हो चुका है नाम !
सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर नीतीश कुमार के 8वें कार्यकाल में विधानसभा का नया मुखिया कौन होगा. इन सब के बीच सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक नीतीश-तेजस्वी ने मिलकर बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के लिए नामों को फाइनल कर लिया है.
अवध बिहारी चौधरी को बनाया जा सकता है विधानसभा अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा. जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा. आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसको लेकर लगभग बात फाइनल ही हो चुकी है. हालांकि औपचारिक ऐलान अभी बांकी है.
देवेश चंद्र ठाकुर बन सकते हैं बिहार विधान परिषद सभापति
सूत्रों के हवाले से जो खबर निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर को बिहार विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने भी देवेश चंद्र ठाकुर के नाम को हरी झंडी दिखा दी है. बता दें देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधानपरिषद में जेडीयू के उपनेता हैं.
स्पीकर पद आरजेडी के खाते में जाना लगभग तय
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद स्पीकर पद आरजेडी के खाते में जाना तय माना जा रहा है. इन सब के बीच अवध बिहारी चौधरी इस बार स्पीकर के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वजह अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव के समय से ही आरजेडी के प्रति वफादार रहे हैं.
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.