कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में लोग पूरे उत्साह में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक सदस्य नारायणमूर्ति भी बेंगलुरु की जयानगर विधानसभा सीट पर अपना वोट डालने पहुंचे। खास बात ये है कि अरबपति बिजनेसमैन नारायणमूर्ति ने सामान्य लोगों की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद लोग नारायणमूर्ति की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।
सुधा मूर्ति ने युवाओं को दी बड़ी सीख
नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति भी नारायणमूर्ति के साथ वोट डालने पहुंची। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने युवाओं को सीख देते हुए कहा कि ‘कृपया हमें देखें, हम बूढ़े हैं लेकिन हम छह बजे उठकर यहां आए और वोट दिया। कृपया हमसे सीखें। वोट देना लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है।’ मूर्ति ने कहा कि ‘मैं हमेशा कहती हूं कि युवाओं को वोट देना चाहिए क्योंकि उनके पास बात करने की ताकत है और बिना वोट किए आपके पास वो ताकत नहीं रहेगी।’
#WATCH | Infosys founder Narayana Murthy arrives at a polling booth in Bengaluru to cast his vote.#KarnatakaElections pic.twitter.com/uhQv2RMUVU
— ANI (@ANI) May 10, 2023
वहीं नारायणमूर्ति ने कहा कि ‘पहले हमें मतदान करना चाहिए, उसके बाद ही हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का भी अधिकार नहीं है।’ नारायणमूर्ति ने कहा कि ‘यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वह युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान करना क्यों जरूरी है। यही मेरे माता-पिता ने कहा था।’
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.