भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर 100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाने का काम पूरा हुआ है. 100 घंटे में बना 112 किलोमीटर, एक विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले 105 घण्टे में 75 किलोमीटर का रिकॉर्ड दर्ज है. गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे की शुरुआत 15 मई को सुबह 10 बजे हुई थी और आज 2 बजे 100 घंटे पूरे हो गए. ये 6 लेन एक्सप्रेसवे है.
गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे को बनाने में 6 हॉटमिक्स प्लांट, 15 सेंसर पेवर और 2000 लोग को लगाया गया है. इसके अलावा 250 इंजीनियर भी इस एक्सप्रेसवे को बनाने में जुटे हुए हैं यानि कुल 2250 कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस काम को अंजाम दिया है.
Hindustan news is news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.